Loading...

News

ग्रामीण प्रगति फाउंडेशन

मुंबई : वली कोलीवाड़ा में खाद्दान्न का मुफ्त बितरण


मुंबई , ब्यूरो । मुंबई के सबसे बड़े कोरोना हॉटस्पॉट के रूम में वर्ली कोलीवाड़ा नामक इलाका आता है । इस इलाके में बड़े पैमाने पर कोरोना बाधित मरीजों का भरना हुआ है । फिर भी मुंबई के पालक मंत्री एबं पर्यबरण मंत्री आदित्य ठाकरे वहां वक़्त पर ही बड़ा ाचा काम सुरु किया , जिसकी बोदलात लोगो को इतनी बड़ी दहसत में भी कुछ हद्द तक तसल्ली मिल रही है । हम देख रहे है के महाराष्ट्र सरकार तो अपना काम अच्छा कर ही रही है , पर साथ ही हमेशा की तरह कई सामाजिक सोच के लोग भी कोरोना जैसी बीमारिको न दरकार पीड़ित समाज के लिए रस्ते पर उतारकर लोगो को खाना ,अनाज जैसे जरुरति चीजों लोगो के हाथ तक पहुंचा रहे है । जिनमे एक नाम है गुसाईंजी चैरिटेबल ट्रस्ट और ग्रामीण प्रगति फाउंडेशन । इन संस्ताओं ने सयुंक्त रूप से अगले १५ दिनों के लिए मुंबई के नंबर वन के हॉटस्पॉट इलाके वर्ली कोलीवाड़ा के कोरोना प्रभाबित खेत्रो के लोगो के लिए मुफ्त भोजन और आबस्यक बस्तुओं का बितरण किया । साथ ही इस प्रगति फाउंडेशन द्वारा श्री मुंबई चैरिटेबल ट्रस्ट के वित्तीय सहयोग से सहायता प्रदान की गयी । उनमे से प्रत्येक को चावल , गेहूं ,तेल ,चीनी ,चाइ पाउडर ,नमक,हल्दी,मूंगफली ,और साबुन के १००० किलो के पैकेट बितरित किये गए । इनमें श्री सुधीर पाटिल , मुख्य समन्वयक , कोलीवाड़ा रेजिडेंट्स एसोसिएशन और उनके सहयोगियों लंकडाउन और सामाजिक दुरी के नियमो के अनुसार खाद्दान्न बितरित किया , ऐसा प्रेस बिज्ञप्ति में ग्राम प्रगति फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मंगेश डाफले अदि रहे ।